नईदिल्ली। groom friends drunk in wedding शादी में ड्रामा ना हो और शादी निर्विघ्न संपन्न हो जाए ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। कहीं ना कहीं किसी न किसी बात को लेकर कोई नाराजगी किसी न किसी के बीच में जरूर सामने आ जाती है। ऐसा एक मामला सोशल मीडिया पर आया है। इसमें दुल्हन ने जमकर ड्रामा किया और यह सब हुआ दूल्हे के दोस्तों के कारण। क्योंकि दूल्हे के टल्ली दोस्तों ने ऐसी हरकत कर दी। जिससे दुल्हन गुस्से से आग बबूला हो गई।
बताया जा रहा है की शादी में खाने को लेकर दूल्हे के दोस्तों ने जमकर तमाशा किया। जब बात यह दुल्हन तक पहुंची तो उसने भी बखेड़ा खड़ा कर दिया। दूल्हे के दोस्त ने पूरे मामले का विवरण रेडिट पर लिखा और एक पोस्ट किया जिसमें उसने बताया कि बाद में लड़की पक्ष वालों ने चीजों को मैनेज करने के लिए क्या-क्या नहीं किया। यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
read more: निकहत ने अकेले यात्रा की योजना बनाई, पेरिस में दिल टूटने के बाद मजबूत वापसी का वादा
दूल्हे के दोस्त ने अपने पोस्ट में बताया की शादी की रस्म शुरू हो रही थी। इसी बीच बारातियों से खाने के लिए कहा गया। जैसे ही खाने के लिए लोग टेबल पर पहुंचे, हर तरफ रिश्तेदार ही रिश्तेदार दिख रहे थे। उसने लिखा कि हम दोस्त खड़े होकर इंतजार कर रहे थे, कि कब हमारी बारी आएगी। फिर हमें सोच कर धैर्य रख लिया कि चलो खाना तो बचेगा ही। लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि जब हम बुफे तक पहुंचे तो सब कुछ खत्म हो चुका था।
दोस्त ने बताया कि जो कुछ बचा खुचा था, हमने किसी तरह खाया और वापस अपनी जगह पर जाकर बैठ गए। इस शख्स ने आगे भी लिखा की भूख बर्दाश्त नहीं हो रही थी तो हम दोस्तों ने तय किया कि चलो खाना ऑर्डर कर लेते हैं। हमने वेन्यू के पास वाले पिज़्ज़ा पॉइट से जाकर कर पिज़्ज़ा और कुछ चिकन आर्डर किया। दूल्हे के दोस्त ने लिखा कि यह बात उड़ते उड़ते दुल्हन तक पहुंच गई।
read more: UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा, सरकारी की तैयारी को पीसीसी चीफ ने बताया ढकोसला
दरअसल, हमें पिज्जा खाते देख कुछ लोग पूछने लगे कि पिज़्ज़ा कहां मिल रहा है? उसने बताया कि पता चलते ही दुल्हन काफी ज्यादा नाराज हो गई और गुस्सा करने लगी । उसे लगा कि इससे बेज्जती हो रही है। हालत बिगड़ देख दूल्हे ने अपने दोस्तों को बुलाया और उनसे पूछने लगा कि यह सब क्या चल रहा है? दुल्हन ने भी कहा कि अगर तुम लोगों को खाना ही खाना था तो बाहर जाकर खाते। शादी के वेन्यू पर खाना ऑर्डर करने की क्या जरूरत थी।
इसके बाद दोस्तों ने जो बताया उसे सुनकर दूल्हे ने भी अपना माथा पीट गया पोस्ट के मुताबिक दोस्तों ने बताया क्यों कि पूरी तरह से टल्ली हो चुके थे। ऐसे हालात में लड़खड़ाते हुए बाहर जाना और खाने का होटल तलाश करना रिस्की तो था ही, इससे इज्जत खराब होने का भी डर था। यह सब सुनकर दोस्त ने कुछ नहीं कहा लेकिन दुल्हन लगातार उन दोस्तों को घूर जा रही थी।