संभल: सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार भले ही प्रदेश में राम राज लाने के लाख दावे कर लें, लेकिन प्रदेश की जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। जी हां प्रदेश के एक सरकारी अस्पताल से दिल दहला देने वाला ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर इनकार नहीं किया जा सकता है कि यूपी में अभी जंगलराज खत्म नहीं हुआ है। इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने शेयर किया है।
दरअसल यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सरकारी अस्पताल का बताया जा रहा है, जहां मौत के बाद स्ट्रेचर पर रखी लाश को कुत्ता नोच रहा है। हैरान करने वाली बात ये है कि जहां शव रखा गया है, वह एक खुला स्थान है। वहीं, लाश के पास न तो अस्पताल का कोई कर्मचारी मौजूद है और न ही कोई परिजन। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार पर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘अभी तक सुनते थे “मुर्दे को प्रभु देत है, कपड़ा लकड़ी आग”, लेकिन महाराज के जंगलराज में जिंदा आदमी भय, भूख और भ्रष्टाचार से नौचा जाता है दिवंगत होने के बाद कुत्ते।
अभी तक सुनते थे ।
“मुर्दे को प्रभु देत है, कपड़ा लकड़ी आग”लेकिन महाराज के जंगलराज में जिंदा आदमी भय, भूख और भ्रष्टाचार से नौचा जाता है दिवंगत होने के बाद कुत्ते ।#संभल pic.twitter.com/rbti9RCrRW
— P L Punia (@plpunia) November 26, 2020