Death Of Cow : राजस्थान – कोरोना के बाद अब मंकीपॉक्स संक्रमण दुनिया में फैलता जा रहा है। इस संक्रमण से शरीर में फोड़े जैसे निशान आ जाते हैं। भारत में अभी तक मंकीपॉक्स के कुल दो मामले सामने आ चुके है। चूंकि यह भी एक तरह का वायरस ही है। इसे स्मॉलपॉक्स वायरस का ही हिस्सा माना जाता है। इस मंकीपॉक्स का असर अब इंसानों के अलावा गायों पर फैलते देखा जा रहा है। राजस्थान के ग्रामीण ईलाकों में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण देखे गए है वहीं कुछ गायों की तो मौत भी हो चुकी है। गायों में फैल रहे इस वायरस से उनके शरीर पर बड़ी- बड़ी गांठे उभर आती है। जिस कारण तो गर्भवती गायों के बच्चों की मौत जन्म से पहले ही हो जाती है। >*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read More: 5 नगर निगम समेत 214 निकायों का फैसला कल, 5 महापौर के साथ कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
Death Of Cow : पिछले बहुत दिनों से बाड़मेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गायों में त्वचा रोग फैल रहा है जो एक से दूसरी गाय तक फैलता है। इस त्वचा रोग को लंकी स्किन डिजीज कहा जाता है। इस वायरल बीमारी से पशुओं की त्वचा पर छोटी गांठे आ जाती है। जिससे गायों में कमजोरी तक आने लगती है। इस बीमारी का अगर समय पर ईलाज नहीं किया गया तो अंत में पशुओं की मौत हो जाती है।
Death Of Cow : इस वायरल बीमारी लंपी स्किन डिजीज के कारण कुछ ही दिनों में दर्जनों गायों की मौत हुई है। वहीं पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कुछ सैंपल लेकर लैब भेजा गया जिसके बाद इस बात की पुष्टि हुई की यह लंपी स्किन डिजीज नामक बीमारी है। जिसके बाद पशुपालन विभाग ने इस बीमारी से ग्रसित गायों का मौके पर ईलाज किया जा रहा है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें