प्रयागराज। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत के फैसला न लेने के कारण कई देश खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित नहीं कर पा रहे हैं। भारत के ऐसा करने के बाद ये सभी देश साल भर में खुद को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
उनका मानना है कि ये देश केवल भारत के आगे न आने की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। मदरसों के सर्वेक्षण को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के विरोध पर उन्होंने कहा, जहां आतंकवाद को प्रश्रय मिले वह स्थान मठ, मंदिर, मस्जिद न होकर आतंकवाद का केंद्र कहने योग्य है।
पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती गुरुवार को झूंसी स्थित शिवगंगा आश्रम में बोल रहे थे। भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर शंकराचार्य ने कहा, ‘यदि भारत हिंदू राष्ट्र घोषित होता है तो विश्व के 15 देश एक साल के भीतर अपने को हिंदू राष्ट्र घोषित कर लेंगे। इन देशों का मानना है कि भारत की दिशाहीनता की वजह से उनके हाथ बंधे हैं।‘
स्वामी निश्चलानंद ने काशी में विश्वनाथ और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि को लेकर चल रहे मुकदमों पर कहा, कि ‘हमारे पवित्र स्थलों को विकृत और विखंडित करके जो भी संस्थान बनाए गए, उन पर पुनः हमारा अधिकार होना ही चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘सबके पूर्वज सनातनी वैदिक आर्य हिंदू थे। अपने पूर्वजों के मार्ग पर सबको उत्कर्ष प्राप्त हो, यह हमारी भावना है। सत्य को स्वीकार करें।’
राजस्थान : महिला ने बेटी को कुएं में फेंकने के…
10 hours ago