The date of counting of votes has changed in Mizoram

Counting of votes has changed : 03 दिसंबर को इस राज्य में नहीं होगी मतगणना, बदली गई तारीख, चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला..

The date of counting of votes has changed in Mizoram: चुनाव आयोग के फैसले अनुसार, मिजोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2023 / 08:47 AM IST
,
Published Date: December 2, 2023 7:29 am IST

The date of counting of votes has changed in Mizoram : नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने के बाद सभी को 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का इंतजार है। इसी बीच एक ऐसी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए मिजोरम में चुनाव रिजल्ट की तारीख बदल दी है। मिजोरम में अब 3 दिसंबर की जगह 4 दिसंबर को मतगणना होगी।

read more : MP Weather Update : प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर..! कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.. 

बता दें कि, मिजोरम में मतदान से पहले ही मतगणना की तारीख में बदलाव करने की मांग की जा रही थी। इसे लेकर सभी पार्टियां एकमत नजर आई थीं। मांग करने वाले सियासी दलों का कहना था कि रविवार को ईसाइयों का पवित्र दिन होता है। इसलिए ईसाई समुदाय बहुल राज्य मिजोरम में मतगणना की तारीख बदली जानी चाहिए। इस मांग पर बीजेपी, कांग्रेस और सत्ताधारी एमएनएफ सहित सभी राजनीतिक दल राजी थे।

 

बता दें कि, चुनावों की तारीख बदले जाने की मांग को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा था। पत्र में कहा गया था कि मिजो लोग रविवार के दिन पूरी तरह से पूजा में समर्पित रहते हैं। इस पत्र में सभी राजनीतिक दलों और गैर सरकारी संगठनों के अध्यक्षों के हस्ताक्षर भी थे। पत्र में लिखा था कि मिजोरम में रविवार को कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं रखा जाता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp