थाइलैंड में बिकनी में दिखी टीवी सीरियल्स की संस्कारी बहू, सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटोज | The cultured daughter-in-law of TV serials seen in a bikini in Thailand, photos going viral on social media

थाइलैंड में बिकनी में दिखी टीवी सीरियल्स की संस्कारी बहू, सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटोज

थाइलैंड में बिकनी में दिखी टीवी सीरियल्स की संस्कारी बहू, सोशल मीडिया में वायरल हो रही फोटोज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 9, 2019 11:56 am IST

नईदिल्ली। टीवी एक्ट्रेस शमीन मन्नान ने अपनी गर्ल नेक्स्ट डोर वाली इमेज को पीछे छोड़ते हुए बिकिनी लुक में फोटोज शेयर की हैं। टीवी सीरियल्स में हमेशा एक ही तरह के किरदार में नजर आ चुकी शमीन का बिकिनी लुक्स सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें — सलमान खान को पति बनाने की इच्छा रखने वालों की लिस्ट में जुड़ा एक और एक्ट्रेस …

शमीन इन दिनों थाईलैंड में छुट्ट‍ियां मना रही हैं। वहां से उन्होंने अपनी कुछ ग्लैमरस फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें शमीन ने मल्टीकलर बिकिनी पहने हुए हैं।

यह भी पढ़ें — इस साल बॉलीवुड के ये सितारे हुए Oops मोमेंट का शिकार, पता चलते ही म…

फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस साल को थाईलैंड के इस खूबसूरत ट्र‍िप के साथ खत्म कर रही हूं। सफेद रेत, चमचमाते एक्वा मरीन ओशन वाटर, हरे पहाड़ और आइलैंड, लाजवाब खाना ने इस ट्र‍िप को यादगार बना दिया है। मेरी पर्सनलर फेवरेट आइलैंड है Koh Phi आइलैंड’।

यह भी पढ़ें — movie review : शानदार पर असरदार नहीं ‘पानीपत’

शमीन इस ट्र‍िप अपने पति अतुल कुमार के साथ गई हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अतुल के साथ भी फोटोज शेयर की हैं। इससे पहले गोवा बीच पर उनकी ग्लैमरस फोटोज काफी वायरल हुई थी।

यह भी पढ़ें — movie review : पूरी तरह से पैसा वसूल है फिल्म ‘पति पत्नी और वो’

इनमें शमीन ने डार्क ब्राउन कलर की मोनोकनी पहनी थी, उनकी इन बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर काफी पसंद की गई थी, वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कैजुअल तस्वीरें शेयर करती रहती हैंं।

यह भी पढ़ें — सेक्स और लव पर ये है तापसी पन्नू की बेबाक राय, कहा नौंवी में हो गया…

शमीन ने संतान, संस्कार और बनूं मैं तेरी दुल्हन में काम किया है, इन सीरिल्स से शमीन को अच्छी फेम मिली, बता दें एक्ट्रेस और मॉडल शमीन एक इंजीनियर हैं।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/vQ0GmK_TVAo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>