नई दिल्ली: Arvind Kejriwal कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। हाईकोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद केजरीवाल पर ED के साथ ही अब CBI ने भी शिकंजा कस दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद केजरीवाल को सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर लिया और पांच दिन की रिमांड मांगी, कोर्ट ने केजरीवाल को 3 दिन की सीबीआई पर सौंप दिया है। हालांकि कोर्ट में सीबीआई की गलत दलीलों के चलते सियासत भी गरमा गई है। आम आदमी पार्टी समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठा दिए हैं।
Arvind Kejriwal दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई। कोर्ट में CBI ने दिल्ली शराब नीति में मुख्यमंत्री की भूमिका को लेकर कई दावे किए। CBI के चौंकाने वाला दावा किया कि केजरीवाल ने मामले की पूरी जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया पर डाल दी है। CBI के मुताबिक केजरीवाल ने विजय नायर को पहचानने से इनकार कर दिया।
साथ ही कहा कि शराब नीति के प्राइवेटाइजेसन का आइडिया उनका नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया का था। CBI के दावों पर अरविंद केजरीवाल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि मैंने ऐसा बयान नहीं दिया है कि मनीष सिसोदिया दोषी हैं। मैंने कहा था कि वो निर्दोष हैं और मैं भी निर्दोष हूं, इनका मकसद ही मीडिया में हमें बदनाम करना है, मनीष सिसोदिया बिल्कुल निर्दोष हैं, मैंने इन्हें लिखवाया था कि ये बेतुके आरोप हैं।
केजरीवाल की आपत्ति पर जज ने भी टिप्पणी कि केजरीवाल ने ऐसा बयान नहीं दिया, जैसा कि CBI बता रही है। अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया पर दोष नहीं मढ़ा है। मामले में अब सियासी पारा भी हाई है। गिरफ्तारी को केजरीवाल की पत्नी ने तानाशाही करार देते हुए X पर लिखा- पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर न आ जाए। ये कानून नहीं है ये तानाशाही है, इमरजेंसी है। तो आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा, तो बीजेपी ने भी आप को आईना दिखाया।
इससे पहले सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। जिसके बाद थोड़ी देर उन्हें अलग रूम में शिफ्ट किया गया, हालांकि थोड़ी देर में वो कोर्ट रुम वापस आ गए। बहरहाल पिछले 87 दिनों से जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को लोअर कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में 20 जून को जमानत दे दी थी। फिर ED ने हाईकोर्ट जाकर इसके खिलाफ याचिका लगाई, 25 जून को हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट का फैसला पलट दिया। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बीच सीबीआई ने उन्हें रिमांड पर ले लिया है। कुल मिलाकर केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। ED के बाद CBI ने फंदा कस दिया है।
माकपा नेता मुकेश पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली…
31 mins ago