Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने नहीं सुनी उनकी मोहलत याचिका, कल जेल में करना पड़ेगा सरेंडर | Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने नहीं सुनी उनकी मोहलत याचिका, कल जेल में करना पड़ेगा सरेंडर

Arvind Kejriwal: सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, कोर्ट ने नहीं सुनी उनकी मोहलत याचिका, कल जेल में करना पड़ेगा सरेंडर

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2024 / 04:02 PM IST
,
Published Date: June 1, 2024 3:54 pm IST

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर आज फैसला नहीं सुनाया है। इसके मद्देनजर केजरीवाल को कल 2 जून को ही सरेंडर करना होगा। आपको बता दें कि खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए केजरीवाल ने 7 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी बेल याचिका पर फैसला नहीं सुनाया।

Read More: Sasta Hua Gas Cylinder : लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा तोहफा..! सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें आज के लेटेस्ट रेट 

आपको ता दें ​कि लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए कोर्ट ने केजरीवाल को 10 मई से 21 मई तक अंतरिम जमानत पर बेल किया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि चुनाव खत्म होने के दूसरे ​ही दिन उसे सरेंडर करना होगा। जिसके बाद कल यानी 2 जून को उन्हें तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा।

Read More: Bulldozer Action on Bullet Silencer: बुलेट वालों सावधान! फायर साउंड सुनाई देने पर ट्रैफिक पुलिस सिखाएगी ऐसा सबक 

वहीं सरेंडर होने से पहले केजरीवाल ने अपनी खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए 7 दिनों की अंतरिम जमानत मांगी थी। लेकिन ईडी ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने का विरोध किया। ईडी ने विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा को बताया कि केजरीवाल ने तथ्यों को दबा दिया है तथा अपने स्वास्थ्य सहित अन्य मुद्दों पर गलत बयान दिए हैं।ईडी के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भ्रामक दावा किया कि वह 2 जून को सरेंडर करने जा रहे हैं, जबकि उसी समय उन्होंने जमानत के लिए आवेदन भी किया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़े कथित धन शोधन को लेकर केजरीवाल द्वारा दायर जमानत याचिका का विरोध किया।

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp