(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, तीन जनवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है, नहीं तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट तक राजधानी के लोगों और उनके द्वारा सबसे बड़े जनादेश से चुनी गई सरकार को कोसना नहीं पड़ता।
दिल्ली में सत्तारूढ़ ‘आप’ सरकार पर मोदी की टिप्पणियों के जवाब में केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा केवल ‘‘व्यक्तिगत हमले’’ करने में लिप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘आज के अपने भाषण में मोदी जी ने 39 मिनट दिल्ली की चुनी हुई सरकार और लोगों को गाली देने में ही बिताए।’’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने जो काम किए हैं, उन्हें गिनाने के लिए दो-तीन घंटे भी कम पड़ेंगे। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया है, जिसका जिक्र मोदी जी अपने भाषण में कर सकें। अगर काम किया होता तो उन्हें दिल्ली के लोगों को गाली देने की जरूरत नहीं पड़ती। पार्टी को दिल्ली के लोगों को गाली देकर चुनाव जीतने की कोशिश नहीं करनी पड़ती।’’
इससे पहले दिन में अशोक विहार में एक कार्यक्रम में मोदी ने ‘आप’ को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार दिया और कहा कि इस ‘आपदा’ ने पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी को अपनी गिरफ्त में ले रखा है।
प्रधानमंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ‘आप’ को हराकर विजयी होगी।
भाषा
देवेंद्र मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की जनता पर सबसे बड़ी बोझ है आम आदमी…
25 mins ago