छत्रपति संभाजीनगर, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के सांसद बजरंग सोनावणे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जबरन वसूली के एक मामले में वाल्मिक कराड जिस कार में आत्मसमर्पण करने पहुंचे थे, वह पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काफिले का हिस्सा थी।
राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी कराड ने 31 दिसंबर को पुणे में अपराध जांच विभाग के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इससे कुछ दिन पहले बीड जिले में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में उनका नाम आने के कुछ दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ।
सोनावणे ने एक मराठी समाचार चैनल से बातचीत में दावा किया कि कराड द्वारा इस्तेमाल की गई कार अजित पवार के काफिले में देखी गई थी जब वह मस्साजोग गांव का दौरा कर रहे थे।
बीड से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘आत्मसमर्पण करने वाले व्यक्ति (कराड) ने (सीआईडी कार्यालय पहुंचने से पहले) एक वीडियो बनाया था, जो वायरल हो गया। क्या पुलिस विभाग यह पता लगाएगा कि वीडियो कहां बनाया गया? यह घर किसका है और कौन-कौन उसकी मदद कर रहा था? ’’
उन्होंने कहा, ‘‘सीआईडी कार्यालय पहुंचने के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, वह भी उस समय मस्साजोग में ही थी, जब अजित पवार गांव के दौरे पर आए थे। यह पवार के काफिले में शामिल थी। जिस व्यक्ति की कार थी, वह भी बीड में हमारे द्वारा (संतोष देशमुख हत्याकांड पर) निकाले गए विरोध मार्च में मौजूद था। ऐसे लोगों को भी आरोपी बनाया जाना चाहिए।’’
सोनावणे ने कहा कि पुलिस को यह भी बताना चाहिए कि मामला दर्ज होने के बाद कराड किससे मिले थे।
भाषा रवि कांत शफीक
शफीक
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चार जनवरी : लुई ब्रेल और सर आइजक न्यूटन का…
2 hours ago