Cabinet minister V. Somanna slapped woman: केबिनेट मंत्री ने महिला को खुले मंच में मारा थप्पड़, इस काम से नाराज हुए नेता जी |

Cabinet minister V. Somanna slapped woman: केबिनेट मंत्री ने महिला को खुले मंच में मारा थप्पड़, इस काम से नाराज हुए नेता जी

cabinet minister V. Somanna slapped the woman: मिली जानकारी के अनुसार, अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला को मंत्री जी ने खुले मंच में थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना शनिवार शाम को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: October 23, 2022 10:32 am IST

Cabinet minister V. Somanna slapped the woman: बेंगलुरू। कर्नाटक में बसवराज बोम्मई सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना के एक करतूत ने सरकार को असहज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, अपनी समस्या लेकर पहुंची महिला को मंत्री जी ने खुले मंच में थप्पड़ जड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना शनिवार शाम को कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलुपेट तालुक की है।

प्राप्त के अनुसार, जमीन के मालिकाना हक को लेकर एक महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी अपील लेकर पहुंची थी। इसी बीच किसी बात को लेकर मंत्रीजी का मूड खराब हो गया और उन्होंने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरार कुछ देर के लिए मौके पर मौजूद लोग असहज हो गए। महिला भी सहम गई लेकिन वो मंत्री जी से अपनी समस्या के हल के लिए फरियाद लगाती रही।

दूसरी ओर मंत्रीजी का चेहरा गुस्से से लाल हो गया था। हालांकि थप्पड़ मारने के पीछे की सही वजह क्या है यह बात सामने अभी नहीं आ पाई है।

read more: लंबे समय के प्रदर्शन के बाद मिल गई चयनित शिक्षकों को नियुक्ति, आदेश जारी, कई महीनों से दे रहे थे धरना

read more: IND VS PAK : बदले को बेताब रोहित के लड़ाके! रनों की होगी बारिश, गेंदबाजी उगलेगी आग, जानें कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम आज?

 

 
Flowers