हैदराबाद, सात मार्च (भाषा) तेलंगाना विधानसभा का बजट सत्र 12 मार्च से शुरू होगा।
सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने 12 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा की बैठक बुलाने का आदेश दिया है।
उम्मीद है कि राज्य सरकार सत्र के दौरान पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने वाला विधेयक पारित करेगी। राज्य कैबिनेट की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में मसौदा विधेयक को मंजूरी दी गई थी।
भाषा संतोष सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)