The bride was waiting for the procession after doing sixteen makeup, there the groom ran before climbing the horse

सोलह श्रृंगार कर बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, घोड़ी चढ़ने से पहले भागा दूल्हा.. जानिए क्या है माजरा

The bride was waiting for the procession after doing sixteen makeup, there the groom ran before climbing the horse.

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: October 3, 2021 3:47 pm IST

संभल, यूपी। सरायतरीन के मोहल्ला कोटला की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र के सैफ खां सराय निवासी युवक से तय की थी। शुक्रवार को बारात जानी थी लेकिन दूल्हा बनकर ससुराल जाने की बजाय युवक घर छोड़कर भाग गया।

पढ़ें- अच्छी खबर.. ITI माना, मॉडल आईटीआई भिलाई और मॉडल आईटीआई कोनी बिलासपुर में अप्रेंटिसशिप मेला 4 को 

युवती दुल्हन बनकर दूल्हे के इंतजार में सजी बैठी थी लेकिन बारात नहीं पहुंची। कई घंटे तक दूल्हा पक्ष के लोगों से संपर्क किया लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। बाद में जानकारी हुई कि दूल्हा दहेज में बाइक और दो लाख रूपए की मांग कर रहा है।

पढ़ें- लोगों को मिल सकती है राहत, मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों को लगातार 8वीं बार यथावत रख सकता है रिजर्व बैंक 

दुल्हन की मां ने बाइक व दो लाख रूपए की व्यवस्था नहीं होने की बात कही तो दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा। बारातियों के लिए घर में बनाए गए पकवान एक तरफ जहां धरे रह गए। वहीं दूसरी तरफ श्रृंगार कर दुल्हन भी सजी बैठी रह गई।

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये 38 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रूट.. पूरी सूची देखिए

दुल्हन की मां थाने पहुंची और आरोपी युवक व उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने घटना के दूसरे दिन भी कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं थाना प्रभारी राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि अभी दोनों पक्षों में बात चल रही है। अगर लड़की पक्ष कहेगा तो कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने रद्द कर दी हैं ये 38 ट्रेनें, कई ट्रेनों का बदला गया रूट.. पूरी सूची देखिए

अब बारात भी जाने को तैयार हो चुकी थी, तभी दूल्हा घर से निकला और फरार हो गया। बाराती काफी देर तक दूल्हे का इंतजार करते रहे लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचा। उधर लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे।

पढ़ें- चचेरे भाई को चाऊमीन खिलाने के बहाने खंडहर पर दिखाई अश्लील फिल्म, रेप नहीं कर सका.. लेकिन..

दुल्हन बनी लड़की अपने पिया के इंतजार में आस लगाए रही, लेकिन बारात ही नहीं पहुंची। लड़की वालों को जब खबर मिली कि दूल्हा घर छोड़कर भाग गया है तो उन्होंने दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

 

 
Flowers