जौनपुर: कोरोना संक्रमण के चलते देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना सामने आ रहे मौत और नए मरीजों के आंकड़ों ने अस्पताल और श्मशानों की व्यवस्था बिगाड़ दी है। कोरोना ने किसी के घर का चिराग छीन लिया तो किसी के सुहाग उजड़ गया। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आया है, जहां शादी वाले दिन ही युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती की पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी और इसी दौरान वह संक्रमित हो गई थी।
Read More: छत्तीसगढ़ में कल आएगी 1.5 लाख Covaxin की बड़ी खेप, 18+ लोगों का होगा वैक्सीनेशन
मिली जानकारी के अनुसार घटना जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर नगर के मोहल्ला गुड़हाई का है। यहां रहने वाले संतोष मोदनवाल की बेटी ज्योति मोदनवाल की शादी आज यानि 30 अप्रैल को होनी थी, लेकिन बारात आने से कुछ ही देर पहले युवती की मौत हो गई। बताया गया कि मृतिका ज्योति पेशे से एक शिक्षिका थी और उसकी ड्यूटी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी। चुनाव ड्यूटी करने के दौरान ही मृतिका संक्रमित हो गई थी।
बताया गया कि ड्यूटी के दौरान ही ज्योति की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसकी कोरोना जांच कराई गई। जांच के बाद ज्योति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उसे स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान ज्योति की मौत हो गई। वहीं कोरोना संक्रमित होने के चलते ज्योति का शव परिजनों को नहीं दिया गया। परिजनों को इस बात का मलाल है कि मौत के बाद भी उसका मुंह तक नहीं देख सके।
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
6 hours ago