अलीगढ़। शादी के बाद जब मुंह दिखाई की रस्म होती है तो दुल्हन को बहुत से तोहफे मिलते हैं। दुल्हन की भी चाह होती है कि उसे उसकी पसंद के तोहफे मिले, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने मुंह दिखाई में सड़क की मांग की।
यह भी पढ़े : रायपुर में दिनदहाड़े लाखों की लूट, बाइक सवार तीन युवकों ने प्रॉपर्टी डीलर के कैशियर को बनाया शिकार
यह पूरा किस्सा अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव का है। यहां रहने वाले नविन शर्मा के बेटे दीपांशु की शादी हाथरस की रहने वाली बबली शर्मा से हुई। रविवार को शादी वाले घर में सांसद सतीश गौतम भी पहुंचे। इसी दौरान सांसद से बबली आशीर्वाद लेने पहुंची तो सांसद शगुन देने लगे। इसी बीच बबली ने कहा कि आप सड़क बनवा दीजिए मेरे लिए वही मुंह दिखाई का शगुन होगा।
यह भी पढ़े : 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘असानी’, कई जगहों में तेज बारिश शुरू
सांसद सतीश गौतम बबली शर्मा की बात मानते हुए तत्काल सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि नवीन शर्मा के घर से मंदिर तक जाने वाला करीब 150 मीटर लंबा मार्ग कच्चा है। इसकी वजह से कीचड़, पानी जमा होने से दलदल बना हुआ है। सांसद सतीश गौतम ने नवविवाहिता व परिवार को एक महीने के भीतर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया है।
बता दें कि कसीसो गांव के रहने वाले नवीन शर्मा पेशे से किसान हैं। उनका बेटा दीपांशु दिल्ली में पढ़ाई करते हुए सीजीएल की तैयारी कर रहा है। बीते दो मई को उसकी शादी हाथरस की रहने वाली बबली शर्मा से हुई थी। बबली शर्मा एमए पास है।
CNG Price Hike: आम जनता को महंगाई का एक और…
3 hours ago