17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली सांसद पद की शपथ | The beginning of the first session of the 17th Lok Sabha, PM Modi, Amit Shah, Rajnath Singh sworn in as the Leader of the Legislative Assembly

17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली सांसद पद की शपथ

17वीं लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत, पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने ली सांसद पद की शपथ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: June 17, 2019 5:51 am IST

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसमें मोदी सरकार की संसदीय परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के कई सांसदों ने संसद के तौर पर शपथ ग्रहण कर लिया है।

ये भी पढ़ें: संसद सत्र से पहले पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- नंबर की चिंता छोड़कर विपक्ष लोगों के मुद्दे उठाए, 

बता दे कि संसद सत्र शुरू होते ही सबसे पहले वीरेंद्र कुमार ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली, जिसके बाद सांसदों को वे शपथ दिलाना शुरू किया।17 जून से शुरू होकर ये सत्र 26 जुलाई तक जारी रहेगा, तो वहीं 5 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: डॉक्टरों की हड़ताल पर पूर्व मुख्यमंत्री का ट्वीट, कहा- हड़ताल को लेकर दिया जा 

बता दे कि 19 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। उसी दिन पीएम मोदी ने सभी दलों के अध्यक्षों की बैठक बुलाई है। इसके बाद 20 जून को पीएम मोदी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों से मुलाकात करेंगे। संसद में 4 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण और बजट 5 जुलाई को पेश किया जाएगा। सदन का मॉनसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kDaBeLBEdv4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers