NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, मास्टरमाइंड 10 दिनों की CBI रिमांड पर, अहम सुरागों की उम्मीद... | NEET Paper Leak Case

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, मास्टरमाइंड 10 दिनों की CBI रिमांड पर, अहम सुरागों की उम्मीद…

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी, मास्टरमाइंड 10 दिनों की CBI रिमांड पर, अहम सुरागों की उम्मीद...

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2024 / 11:42 AM IST
,
Published Date: July 22, 2024 11:42 am IST

NEET Paper Leak Case: पटना। संसद का मानसून सत्र आज यानी 22 जुलाई से शुरू हो गया है। इस सत्र के दौरान विपक्ष ‘नीट’ पेपर लीक, नेम प्लेट विवाद और रेल सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर नीट पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में है। इस मामले को लेकर एक घटनाक्रम में पटना की एक विशेष अदालत ने शनिवार को गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 10 दिनों के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

Read more: PM Modi On Budget Session: ‘संसद देश के लिए है, दल के लिए नहीं’… पीएम मोदी ने सदन के अंदर जाने से पहले क्यों कही ये बात? जानें यहां 

बताया जा रहा है कि इनमें राजस्थान के भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र कुमार मंगलम विश्नोई और दीपेंद्र शर्मा और एक सेटर शशिकांत पासवान शामिल है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अब जांच एजेंसी नीट पेपर लीक मामले में इन आरोपियों से पूछताछ करेगी। इससे पहले सीबीआई ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पटना एम्स के 4 मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया था। वहीं छात्रा इस सॉल्वर गैंग की सदस्य बताई जा रही है।

अभी तक करीब 35 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

गौरतलब है कि 05 मई को पूरे देश में नीट 2024 की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के दौरान गड़बड़ी करने के आरोप में पटना के शास्त्रीनगर थाना प्रभारी अमर कुमार ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया और शास्त्रीनगर थाना कांड संख्या 358/2024 के रूप में एक प्राथमिकी दर्ज की। बाद में मामला आर्थिक अपराध ईकाई को सौंप दिया गया। उसके बाद प्रश्न पत्र लीक होने का मामला उजागर हुआ और केंद्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी।

Read more: Rajya Sabha MP Threatened: ‘संसद और लाल किले को बम से उड़ा देंगे..’, जानें किस सांसद को आया ‘सिख फॉर जस्टिस’ की धमकी 

NEET Paper Leak Case: इसके बाद 23 जून 2024 को सीबीआई अपनी प्राथमिकी आर सी 224/ 2024 के रुप में भारतीय दंड विधान की धारा 120 बी, 406, 407, 408 और 409 के तहत दर्ज करने के बाद अनुसंधान कर रही है। अदालत में यह मामला आर सी 6 ई/ 2024 के रूप में दर्ज है। इस मामले में अभी तक करीब 35 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और सीबीआई कई लोगों को अदालत की अनुमति से पुलिस रिमांड पर लेकर हिरासती पूछताछ कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp