अदालत में पेश किये जाने से पहले बेंगलुरु कैफे विस्फोट के आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गई |

अदालत में पेश किये जाने से पहले बेंगलुरु कैफे विस्फोट के आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गई

अदालत में पेश किये जाने से पहले बेंगलुरु कैफे विस्फोट के आरोपियों की मेडिकल जांच करायी गई

Edited By :  
Modified Date: April 12, 2024 / 05:13 PM IST
,
Published Date: April 12, 2024 5:13 pm IST

कोलकाता, 12 अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले के दो आरोपियों की मेडिकल जांच शुक्रवार को यहां एक मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश करने से पहले एक सरकारी अस्पताल में करायी गई।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के एक वकील ने कहा कि उन्हें ट्रांजिट रिमांड के लिए बैंकशाल अदालत ले जाया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों मुसव्विर हुसैन शाजिब और अब्दुल मथीन अहमद ताहा को मेडिकल जांच के लिए बिधाननगर राजकीय सामान्य अस्पताल ले जाया गया।

पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक सौम्यदीप भट्टाचार्य ने कहा कि दोनों को एनआईए और पश्चिम बंगाल पुलिस के संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने कहा कि शाजिब ही वह व्यक्ति था जिसने कैफे में आईईडी रखा था और ताहा मास्टरमाइंड था।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers