एटीएम लूट मामले के आरोपियों को केरल के त्रिशूर की अदालत में पेश किया गया |

एटीएम लूट मामले के आरोपियों को केरल के त्रिशूर की अदालत में पेश किया गया

एटीएम लूट मामले के आरोपियों को केरल के त्रिशूर की अदालत में पेश किया गया

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 07:56 PM IST, Published Date : October 4, 2024/7:56 pm IST

त्रिशूर (केरल), चार अक्टूबर (भाषा) केरल के त्रिशूर में एटीएम लूट के मामले के आरोपियों को शुक्रवार को जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

केरल पुलिस की जांच टीम ने तमिलनाडु पुलिस से आरोपियों को हिरासत में लिया और उन्हें त्रिशूर ले कर आई तथा उनकी गिरफ्तारी दर्ज की।

सात आरोपियों में से पांच को केरल लाया गया है, क्योंकि एक आरोपी नमक्कल में तमिलनाडु पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

गोली लगने के कारण घायल व्यक्ति का पैर काटना पड़ा।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों को हिरासत में लेगी और शनिवार को साक्ष्य जुटाने के लिए उन्हें अपने साथ ले जाएगी।

पुलिस ने बताया कि एटीएम लूटने वाला गिरोह हरियाणा का रहने वाला है और कई अन्य मामलों में भी शामिल रहा है।

आरोपियों ने 27 सितंबर को त्रिशूर शहर में कई एटीएम लूटने के लिए एक एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) का इस्तेमाल किया था और फिर कार को लोड करने और भागने के लिए एक कंटेनर ट्रक का इस्तेमाल किया था।

तमिलनाडु पुलिस ने नमक्कल में गिरोह के सदस्यों को पकड़ा था।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)