राकांपा सम्मेलन में शामिल हुए नाराज भुजबल ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए’ |

राकांपा सम्मेलन में शामिल हुए नाराज भुजबल ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए’

राकांपा सम्मेलन में शामिल हुए नाराज भुजबल ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए’

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 01:11 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 1:11 pm IST

शिरडी, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल न किए जाने को लेकर पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शनिवार को कहा कि वह वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर पार्टी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

भुजबल ने कहा कि दो दिवसीय राकांपा सम्मेलन में उनकी उपस्थिति का मतलब यह नहीं है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं।

मंदिर नगरी पहुंचने के बाद भुजबल ने संवाददाताओं से कहा, “पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मुझसे दो घंटे तक मुलाकात की और शिरडी सम्मेलन में शामिल होने का अनुरोध किया। राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने भी मुझसे फोन पर बात की और मुझसे शिरडी आने का आग्रह किया।”

भुजबल ने जोर देकर कहा कि वह पटेल और तटकरे के अनुरोध पर ही पार्टी की बैठक में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि सभी मुद्दे सुलझ गए हैं। यह एक पार्टी बैठक है, किसी व्यक्ति की नहीं।”

पूर्व मंत्री भुजबल ने पिछले महीने विस्तारित महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में उन्हें शामिल न करने के लिए अजित पवार को दोषी ठहराया था। विरोधस्वरूप वे राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से दूर रहे।

उन्होंने एक अलग राजनीतिक राह अपनाने का संकेत देते हुए कहा था, “जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना”।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers