श्रीनगर, 17 फरवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन पर ग्रेनेड फेंका, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने शाम करीब साढ़े सात बजे शोपियां के कीगाम में वाहन पर ग्रेनेड फेंका। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में वाहन को मामूली नुकसान हुआ, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)