Terrorist Attack in J&K

Terrorist Attack: सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर आतंकी हमला, 3 सप्‍ताह में दूसरी बार सेना को बनाया निशाना, फायरिंग कर भागे दहशतगर्द

Terrorist Attack in J&K: सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर आतंकी हमला, 3 सप्‍ताह में दूसरी बार सेना को बनाया निशाना, फायरिंग कर भागे दहशतगर्द

Edited By :   Modified Date:  January 13, 2024 / 07:20 AM IST, Published Date : January 12, 2024/10:49 pm IST

पुंछ/जम्मू: Terrorist Attack in J&K जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार शाम संदिग्ध आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमले में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ।

Read More: IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह 

Terrorist Attack in J&K सेना की ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज लगभग छह बजे, पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी के पास एक जंगल से सुरक्षा बलों के वाहनों के काफिले पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी की गई। हमारे जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सेना और जेकेपी (जम्मू और कश्मीर पुलिस) द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।’’

Read More: Ram Mandir ka Prasad: राललला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट की जाएगी खास तोहफे, लड्डू से भी खास है ये चीज 

अधिकारियों ने बताया कि जिन वाहनों पर हमला हुआ, वे सुरक्षाकर्मियों को शिविर में वापस ले जा रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ और कमान अधिकारी के साथ-साथ सेना के अन्य जवान बिल्कुल सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

Read More: Rahul Gandhi Statement : राहुल गांधी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज, कहा – निडर होकर अन्याय के खिलाफ लड़ें सभी युवा 

यह घटना सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक के बाद हुई। बैठक में, क्षेत्र में आतंकवादियों के मंसूबों को विफल करने के वास्ते नए साल के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान योजना तैयार करने पर चर्चा हुई थी। सेना के वाहनों पर इसी तरह का हमला 21 दिसंबर को पुंछ के डेरा की गली इलाके में धत्या मोड़ पर हुआ था। हमले में सेना के चार जवान मारे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षाकर्मियों और नागरिकों पर आतंकवादियों द्वारा लक्षित हमले किए गए हैं। पहले इन दोनों जिलों में स्थिति शांतिपूर्ण थी।

Read More: Namrata Malla Latest Sexy Hot Pictures : नम्रता मल्ला ने बिकनी पहनकर गिराईं बिजलियां, कातिलाना हुस्न देख आप भी हो जाएंगे पागल, तस्वीरें मचा रहीं धमाल.. 

वर्ष 2023 में राजौरी और पुंछ में आतंकवादियों के चार हमलों में 19 सैनिक शहीद हो गए थे। सुरक्षा बलों ने पिछले साल दोनों जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे क्षेत्र के साथ-साथ भीतरी इलाकों में 30 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp