Terror Attack In Kashmir: अब रिटायर्ड आतंकी भी हमले में शामिल.. सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

इस पूरे हमले को लेकर सेना एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने इस बारे में मीडिया से बात की है।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2023 / 07:29 PM IST,
    Updated On - November 24, 2023 / 07:29 PM IST

राजौरी: जम्मू कश्मीर के राजौरी में 23 नवंबर को पाक समर्थित आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर में भारतीय सेना के 2 ऑफिसर समेत 3 जवान शहीद हो गये। वहीं सेना ने अपनी जवाबी कार्रवाई में 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। सूत्रों की मानें तो इस ऑपरेशन में अब सीमा पार से लश्कर के कमांडर शामिल है।

Kota PM Modi Rally: 95 साल के RSS कार्यकर्ता को सभा में देख भावुक हुए PM मोदी.. कहा ‘आप ही हमारी पूँजी है”

इस ऑपरेशन के दौरान पता चला कि राजौरी में जब दो दिनों तक एनकाउंटर हो रहा था तब पाकिस्तान में लश्कर के कमांडर उसे मिनट-टू-मिनट मॉनिटर कर रहे थे। मारा गया आतंकी पाकिस्तान का निवासी था और उसे लश्कर का टॉप कमांडर कहा जा रहा था। कालाकोट के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तान की तरफ से इस आतंकी को ड्रोन के जरिए हथियार देने की भी कोशिश की गई लेकिन सेना ने इसको नाकाम कर दिया।

CG Bhanwar Tonk Tunnel: उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद क्या है छत्तीसगढ़ के इन रेल सुरंगो का हाल? जानें इतिहास ग्राउंड जीरो से

वही अब इस पूरे हमले को लेकर सेना एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। सेना के लेफ्टिनेंट जनरल ने इस बारे में मीडिया से बात की है। मीडिया की तरफ से यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ आतंकवादी पाकिस्तानी सेना के विशेष बल के सैनिक हो सकते हैं, उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी कहते हैं, “कुछ आतंकवादियों के सेवानिवृत्त सैनिक होने का पता चला है…पाकिस्तान विदेशी आतंकवादियों को यहां लाना चाहता है।” यहां कोई स्थानीय भर्ती नहीं है। हम विदेशी आतंकवादियों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।”

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें