BJP National President JP Nadda
Tenure of BJP National President JP Nadda extended : नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले दिन भारत की ग्लोबल छवि का शोर रहा तो वहीं अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अगले साल होने वाले आम चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति भी साफ कर दी। जेपी नड्डा ने नेताओं को ये साफ संदेश दे दिया है कि 2024 में जीतना है तो इस साल नौ राज्यों में होने वाले चुनाव भी जीतने होंगे। इस बैठक में साफ हो चुका है कि जेपी नड्डा 2024 तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में रहेंगे। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला लिया गया है। नड्डा के कार्यकाल में कई राज्यों में BJP सरकार बनी है। 2024 में नड्डा के अध्यक्ष रहते लोकसभा चुनाव होंगे।
Tenure of JP Nadda as BJP national president extended till June 2024: Sources pic.twitter.com/XAIh1n3SbB
— ANI (@ANI) January 17, 2023
Tenure of BJP National President JP Nadda extended : बीजेपी के मिशन 2024 के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस बैठक में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन होगा ही, पिछले साल के अंत में हुए चुनावों के परिणाम पर भी चर्चा होगी। हिमाचल प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को मात मिली थी जबकि गुजरात में पार्टी सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने में सफल रही थी।