इम्फाल/चुराचांदपुर, 17 मार्च (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में ‘हमार’ जनजाति के एक नेता पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गए हमले के एक दिन बाद सोमवार को इलाके में तनाव बढ़ गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
निषेधाज्ञा में कहा गया है, ‘पुलिस अधीक्षक, चुराचांदपुर से रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें जिले में कानून व्यवस्था का उल्लंघन होने की आशंका है जिससे विभिन्न समुदायों के बीच शांति और सौहार्द भंग होने की संभावना है और जान-माल की क्षति हो सकती है।’
कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की तत्काल आवश्यकता पर जोर देते हुए, निषेधाज्ञा में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के अनधिकृत रूप से एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, हमले के विरोध में प्रदर्शनकारी दुकानें बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं और कुछ स्थानों से पथराव की भी खबरें हैं।
अधिकारियों के अनुसार, ‘हमार इनपूई’ (हमार जनजाति के शीर्ष संगठनों में से एक) के महासचिव रिचर्ड हमार पर ज़ेनहांग लामका स्थित वीके मोंटेसरी परिसर में कुछ लोगों ने रविवार शाम साढ़े सात बजे हमला कर दिया।
हमार इनपूई संगठन ने इस हमले की कड़ी निंदा की और दोषियों को तुरंत सौंपने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे ‘अपने तरीके से कार्रवाई करेंगे।’
सूत्रों के मुताबिक, रिचर्ड हमार एक वाहन चला रहे थे और उनकी कार एक दोपहिया वाहन से टकराने वाली थी। इस कारण दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो अंततः हमले में तब्दील हो गई।
भाषा राखी सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)