तिरुवनंतपुरम, 30 अक्टूबर (भाषा) केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने कासरगोड जिले के एक मंदिर में आग लगने की घटना पर बुधवार को स्वतः संज्ञान लेकर एक मामला दर्ज किया और जांच के आदेश दिए। इस दुर्घटना में 154 लोग घायल हो गए थे।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आयोग के न्यायिक सदस्य के. बैजनाथ ने कासरगोड के जिलाधिकारी और पुलिस प्रमुख को इस संबंध में 15 दिन के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
बयान में कहा गया है कि आयोग की अगली बैठक कासरगोड सरकारी अतिथि गृह में होगी जिसमें रिपोर्ट पर गौर किया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि इस संबंध में एक मामला मीडिया की खबरों के आधार पर दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि आग लगने की दुर्घटना में 154 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।
केरल के कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के निकट एक मंदिर में तेय्यम नृत्य के दौरान सोमवार देर रात आग लग गई थी। आग लगने की यह घटना पास ही एक स्थान में रखे पटाखों में विस्फोट के कारण हुई।
कासरगोड जिला पुलिस प्रमुख डी. शिल्पा ने आग दुर्घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की घोषणा की है।
जिला प्रशासन ने कहा कि अतिरिक्त संभागीय मजिस्ट्रेट को घटना की अलग से जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना कासरगोड जिले में नीलेश्वरम के निकट अंजुत्तनबलम वीरेरकावु मंदिर में हुई। इस सिलसिले में मंदिर समिति के सदस्यों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
भाषा
अमित देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पप्पू यादव के बयान से मेरा और बच्चों का कोई…
26 mins ago