‘अपनी मां को बता दो, एक दिन मैं असम का मुख्यमंत्री बनूंगा’, महज 22 साल की उम्र में हिमंत बिस्व सरमा ने पत्नी से कही थी ये बात | 'Tell your mother, I will one day become the Chief Minister of Assam'

‘अपनी मां को बता दो, एक दिन मैं असम का मुख्यमंत्री बनूंगा’, महज 22 साल की उम्र में हिमंत बिस्व सरमा ने पत्नी से कही थी ये बात

‘अपनी मां को बता दो, एक दिन मैं असम का मुख्यमंत्री बनूंगा’, महज 22 साल की उम्र में हिमंत बिस्व सरमा ने पत्नी से कही थी ये बात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: May 10, 2021 3:14 pm IST

गुवाहाटी: युवक 22 साल का था और युवती महज 17 साल की । जब युवती ने कहा कि वह उसके भविष्य के बारे में अपनी मां को क्या बताएगी तो युवक ने जवाब दिया था ‘‘अपनी मां को बता दो, मैं एक दिन मुख्यमंत्री बनूंगा।’’ ये कहानी फिल्मी नहीं बल्कि एकदम हकीकत है। असम के नए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सालों पहले रिनिकी भुइयां से यह बात कही थी जो बाद में उनकी पत्नी बनीं । यह उस जमाने की बात है जब सरमा स्वयं यहां कॉटन कॉलेज के छात्र थे ।

Read More: महिला को चढ़ा बच्चे पैदा करने का शौक, 16 को जन्म देने के बाद कर रही 17वें की तैयारी, सभी का नाम ‘C’ से होता है शुरू

सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां बताती हैं कि उनके पति कॉलेज के समय से ही मुख्यमंत्री बनने को लेकर आश्वस्त थे। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में बताया कि हिमंत छात्र जीवन से ही अपने लक्ष्य को लेकर एकनिष्ठ थे और जानते थे कि उनको भविष्य में क्या बनना है। उल्लेखनीय है कि सरमा ने सोमवार को असम के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

Read More: सीएम ममता बनर्जी संभालेंगी 6 मंत्रालयों क प्रभार, कैबिनेट में 20 नए चेहरों को मिली जगह, जानिए किनको मिला कौन सा विभाग

भुइयां ने बताया, ‘‘ वह 22 साल के और मैं 17 साल की थी तब हमारी पहली मुलाकात हुई थी। मैंने उनसे पूछा था कि मैं अपनी मां को उनके भविष्य के बारे में क्या बताऊंगी? तब उन्होंने जवाब दिया था कि उनसे कह दो कि मैं असम का मुख्यमंत्री बनूंगा।’’ उन्होंने बताया कि मैं भौंचक रह गई लेकिन बाद में महसूस हुआ कि जिस व्यक्ति से वह शादी करेंगी उसका राज्य को लेकर एक निश्चित लक्ष्य और सपना है, चट्टान की तरह प्रतिबद्धता है।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर 6 दिन बढ़ाया गया लॉकडाउन, जरूरी चीजों की बिक्री के लिए सुबह 7 से 12 बजे तक अनुमति

भुइयां ने कहा, ‘‘जब हमारी शादी हुई तब वह विधायक थे, उसके बाद वह मंत्री बने और फिर राजनीति में बढ़ते चले गए, लेकिन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए देखकर मुझे विश्वास नहीं हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि कल रात हमारी बात हुई तो उन्होंने नामित मुख्यमंत्री का उल्लेख किया और जब मैंने पूछा ‘कुन (कौन) तब उन्होंने जवाब दिया ‘मुई’ (मैं)। मेरे लिए वह हमेशा हिमंत रहे हैं और मैं उन्हें मुख्यमंत्री के साथ नहीं जोड़ सकती। इस शब्द से परिचित होने में कुछ समय लगेगा।’’ सरमा की पत्नी मीडिया उद्यमी हैं और दंपति के दो बच्चे हैं- 19 साल के नंदिल बिस्व सरमा और 17 साल की सुकन्या सरमा।

Read More: राजधानी हॉस्पिटल के संचालकों को मिली जमानत, 16 अप्रैल को अस्पताल में आग लगने से 7 लोगों की हुई थी मौत