नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना सरकार के विशेष प्रतिनिधि ए. पी. जितेन्द्र रेड्डी ने बुधवार को यहां केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की और राज्य में लंबित पर्यटन परियोजनाओं को शीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध किया।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रेड्डी ने परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता भी मांगी। रेड्डी खेल मामलों पर राज्य सरकार के सलाहकार भी हैं।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को 14 दिसंबर को तेलंगाना के ‘सुरभि रंगमंच कला महोत्सव’ में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित भी किया।
भाषा
सुरभि अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)