हैदराबाद, 17 अगस्त (भाषा) तेलंगाना में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 417 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 6,53,202 हो गयी है। सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है।
बुलेटिन के अनुसार दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गयी है जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,847 हो गयी है ।
मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे जारी इस बुलेटिन के अनुसार सबसे अधिक 84 नये मामले वृहद हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से आये जबकि करीमनगर में 54 एवं नलगोंडा जिलों में 29 नये मरीजों का पता चला।
सरकार के अनुसार पिछले 24 घंटे में 569 मरीज संक्रमणमुक्त हुए जो सामने आये नये मामलों से अधिक हैं। अबतक राज्य में 6,42,416 मरीज ठीक हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 6,939 मरीज उपचाराधीन हैं।
बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार को 87,230 नमूनों की जांच की गयी और अबतक 2,35,66,170 कोविड जांच की जा चुकी है।
इसमें कहा गया है कि तेलंगाना में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.34 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 0.58 फीसद है ।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)