तेलंगाना: पुलिस ने ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक पर गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीम बनाईं |

तेलंगाना: पुलिस ने ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक पर गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीम बनाईं

तेलंगाना: पुलिस ने ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक पर गोली चलाने वालों को पकड़ने के लिए टीम बनाईं

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 04:36 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 4:36 pm IST

हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में एक ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक को गोली मारकर घायल करने वाले दो हथियारबंद हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई हैं। प्रारंभिक जांच के आधार पर हमलावरों के बिहार से होने का संदेह है।

अधिकारियों का मानना ​​है कि दोनों संदिग्ध वही व्यक्ति हैं, जो 16 जनवरी को कर्नाटक के बीदर जिले में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या के मामले में आरोपी हैं।

गोलीबारी की घटना बृहस्पतिवार शाम को अफजलगंज इलाके में उस समय हुई जब दो लोगों ने एक ट्रैवल एजेंसी के जरिये हैदराबाद से रायपुर के लिए बस टिकट बुक किया था।

दोनों को रायपुर जाने वाली बस में चढ़ने के लिए शटल मिनी-बस में बैठाया जा रहा था।

ट्रैवल कंपनी के प्रबंधक ने जब उनके बैग की जांच करने पर जोर दिया तो उनमें से एक ने उनपर गोली चला दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों संदिग्ध बैग लेकर ऑटो-रिक्शा से भाग निकले और उन्हें आखिरी बार टैंक बंड इलाके में देखा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। घायल प्रबंधक को अस्पताल ले जाया गया।

ट्रैवल एजेंसी के मालिक के एक रिश्तेदार के अनुसार, जब प्रबंधक ने यात्रियों में से एक से अपना बैग दिखाने को कहा तो संदिग्ध ने नकदी का एक बंडल निकाला और उसे देने की पेशकश की हालांकि उन्होंने पैसे लेने ने मना कर दिया।

रिश्तेदार ने बताया कि जब प्रबंधक ने जोर देकर दोनों यात्रियों को मिनी बस से उतरने को कहा तो एक ने अचानक उनपर गोली चला दी।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपियों के बिहार से होने का संदेह है।

गोलीबारी की घटना के बाद, बीदर जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम जांच में सहायता के लिए हैदराबाद पहुंची।

हैदराबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हैदराबाद पुलिस की दस टीम सहित पूरे तेलंगाना में पुलिस की कई टीम विभिन्न स्थानों पर संदिग्धों की सक्रियता से तलाश कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि हैदराबाद में अलर्ट जारी कर दिया गया है और छत्तीसगढ़ पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है, साथ ही दो संदिग्धों की तस्वीरें भी साझा की गई हैं।

कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि 16 जनवरी को बीदर में दो सुरक्षा गार्डों की हत्या और एसबीआई एटीएम में रुपये डालने वालों से 93 लाख रुपये लूटने वाले दो लुटेरों की पहचान कर ली गई है।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers