हैदराबाद, 13 नवंबर (भाषा) तेलंगाना के विकाराबाद जिले में भूमि अधिग्रहण पर जन सुनवाई के दौरान जिले के अधिकारियों पर कथित हमले के सिलसिले में बुधवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के पूर्व विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पटनम नरेंद्र रेड्डी से पूछताछ की जा रही है।
दवा कंपनियों की प्रस्तावित इकाइयों के लिए भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को लागाचर्ला गांव के कुछ ग्रामीणों ने अधिकारियों पर कथित रूप से हमला कर दिया, जिसके बाद 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रदर्शनकारियों ने विकाराबाद के जिलाधिकारी प्रतीक जैन के साथ धक्का-मुक्की की और उनके तथा अन्य लोगों के वाहनों पर पथराव किया गया।
हमले में एक अपर जिलाधिकारी, कोडंगल क्षेत्र विकास प्राधिकरण (केएडीए) के अध्यक्ष और डीएसपी रैंक के एक पुलिस अधिकारी समेत कुल तीन अधिकारी घायल हो गए।
यह घटना तेलंगाना औद्योगिक अवसंरचना निगम (टीजीआईआईसी) द्वारा भूमि अधिग्रहण पर एक जन सुनवाई के दौरान हुई।
कथित तौर पर ‘पूर्व नियोजित’ हमले के लिए उकसाने का आरोपी बीआरएस की युवा शाखा का एक नेता फरार है।
इस घटना के संबंध में तीन प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं और अधिकारियों ने दुद्याला मंडल में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।
पटनम नरेंद्र रेड्डी ने विकाराबाद में कोडंगल विधानसभा क्षेत्र से तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गए।
भाषा यासिर वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नोएडा में बच्ची से बालश्रम कराने के आरोप में एक…
18 mins ago