हैदराबाद, 25 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी द्वारा एक अधिकारिक समारोह में कथित खराब व्यवस्था पर निराशा व्यक्त करते हुए एक अधिकारी के लिये “सामान्य समझ” वाक्यांश का इस्तेमाल किये जाने की शनिवार को विपक्षी दल बीआरएस ने आलोचना की।
इस घटना का एक कथित वीडियो सामने आने के बाद बीआरएस की विधानपरिषद सदस्य के. कविता ने कड़ी आलोचना की है। इस वीडियो में कथित रूप से दिख रहा है कि मंत्री शुक्रवार को एक कार्यक्रम में करीमनगर की जिलाधिकारी पामेला सत्पति को फटकार रहे हैं। वीडियो में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नजर आ रहे हैं।
कविता ने मंत्री के व्यवहार को ‘शर्मनाक’ बताया। वीडियो में श्रीनिवास रेड्डी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप क्या कर रही हैं? कोई सामान्य समझ… (है आपको)।” ऐसा कहते हुए वह कार्यक्रम से चले जाते हैं। वह शहर में चौबीसों घंटे जल आपूर्ति से संबंधित प्रणाली का उद्घाटन करने गये थे।
श्रीनिवास रेड्डी कार्यक्रम की कथित खराब व्यवस्था से नाराज नजर आये। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर भी उनके साथ थे।
कविता ने “जिलाधिकारी को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने” को लेकर मंत्री की निंदा की तथा कहा कि यह उनका (जिलाधिकारी का) और शासन के सिद्धांतों का अपमान है।
कविता ने ‘एक्स’ पर इस घटना का एक कथित वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ महिलाओं के प्रति द्वेष और अहंकार का सार्वजनिक स्थलों पर कोई स्थान नहीं है। इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं और यह खराब नेतृत्व की झलक देता है। हम सम्मानित महिला जिलाधिकारी के साथ मजबूती से खड़े हैं तथा मंत्री और कांग्रेस पार्टी से जवाबदेही की मांग करते हैं। सरकारी कर्मचारियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।”
इस घटना पर मंत्री या जिलाधिकारी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भाषा
राजकुमार प्रशांत
प्रशांत
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)