हैदराबाद, 27 मार्च (भाषा) तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में ढही एक निर्माणाधीन इमारत के मलबे से बचाए गए 45 वर्षीय एक मजदूर की बृहस्पतिवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बुधवार दोपहर भद्राचलम कस्बे में छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह जाने से दो मजदूर मलबे में दब गए।
पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने एनडीआरएफ, सरकारी खनिक सिंगरेनी कोलियरीज, अग्निशमन सेवा, पुलिस और अन्य एजेंसियों के कर्मियों की टीमों के साथ बचाव अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को करीब 2:30 बजे मलबे में एक व्यक्ति को निकाला गया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निकाले गए व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि घटनास्थल पर फंसे हुए अन्य श्रमिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है।
पुलिस ने कहा, ‘हमें बताया गया कि दो मजदूर मलबे में फंसे हुए थे। यहां तक कि निर्माणाधीन इमारत के मालिक ने भी पुष्टि की है कि इमारत गिरने के समय दो मजदूर वहां मौजूद थे।’
इमारत के मलबे तले दबे श्रमिकों के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने विरोध प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी के वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें तितर-बितर कर दिया।
भाषा
शुभम पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)