Chlorine gas cylinder leaked in hospital: जनगांव। तेलंगाना के जनगांव जिले के सरकारी अस्पताल से बड़ी खबर सामने आई है। यहां अस्पताल में क्लोरीन गैस के सिलेंडर से गैस लीक हो गई जिससे असपताल में अफरा-तफरी मच गई। जैसे-जैसे गैस पूरे अस्पताल मे फैसने लगी तो मरीजों सही अस्पताल में मौजूद लोगों को सांस लेने में तक्लीफ होने लगी। गैस लीक होने के बाद हॉस्पिटल में हंगामा मच गया। क्लोरीन गैस फैलने के बाद 20 से ज्यादा लोगों को सांसद लेने में तकलीफ होने लगी। कई लोगों ने उल्टी की भी शिकायत की।
Chlorine gas cylinder leaked in hospital: क्लोरीन गैस लीक होने की यह घटना बीते गुरुवार देर रात की है। जिसके बाद लोगों ने सांस फूलने और सिरदर्द की शिकायत की। घटना की सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई और जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ खांसी की शिकायत हुई। सूचना के बाद मोके पर पहुंचे डॉक्टर्स ने पीड़ितों को ऑक्सीजन की सप्लाई की गई। साथ ही शरीर के बाकी अंगों की जांच की। हालांकि इस घटना में किसी के गंभीर होने की खबर नहीं है। तो वहीं मौका रहते ही इसपर काबू पा लिया गया।
ये भी पढ़ें- काम पर लौटेंगे डॉक्टर्स, राजधानी में खत्म हुई हड़ताल, जल्द बनेगी हाई पावर कमिटी