Rythu Bharosa Scheme Latest News: Telangana government issued guidelines for beneficiaries

Rythu Bharosa Scheme: किसानों के बड़ा तोहफा… प्रति एकड़ हर साल इतने हजार रुपए देगी सरकार, इस दिन से पूरे प्रदेश में लागू होगी ये नई योजना

किसानों के बड़ा तोहफा... प्रति एकड़ हर साल इतने हजार रुपए देगी सरकार, Rythu Bharosa Scheme Latest News: Telangana government issued guidelines for beneficiaries

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:16 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 7:15 am IST

हैदराबादः Rythu Bharosa Scheme Latest News तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शनिवार को घोषणा की कि राज्य में किसानों के लिए ‘रायथु भरोसा’ निवेश सहायता योजना का कार्यान्वयन और नए पीडीएस राशन कार्ड का वितरण 26 जनवरी से शुरू किया जाएगा। यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए रेड्डी ने कहा कि ‘रायथु भरोसा’ योजना के तहत किसानों को हर साल प्रति एकड़ 12,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे, जो सत्तारूढ़ कांग्रेस का चुनावी वादा था। उन्होंने कहा कि भूमिहीन कृषि परिवारों को ‘इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा’ योजना के तहत प्रति वर्ष 12,000 रुपये मिलेंगे।

Read More : CM Sai Gariyaband Visit: आज इस जिले में उतरेगा सीएम साय का हेलीकॉप्टर, 338 करोड़ रुपए के विकासकार्यों की देंगे सौगात

Rythu Bharosa Scheme Latest News रेड्डी ने यह भी कहा कि जिन परिवारों के पास वर्तमान में राशन कार्ड नहीं है, उन्हें 26 जनवरी से नए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि दोनों योजनाएं देश का संविधान लागू होने के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 जनवरी से शुरू की जाएंगी। रेड्डी ने कहा कि ‘रायथु भरोसा’ योजना का लाभ कृषि के लिहाज से उपयुक्त सभी भूमि के लिए दिया जाएगा।

Read More : Aaj ka Rashifal: मेष और मकर वालों को आज धन लाभ, इन 3 राशिवालों को रहना होगा सतर्क, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

खबर से संबंधित सवालों का जवाब आपको यहां मिलेगा..

‘रायथु भरोसा योजना’ क्या है?

‘रायथु भरोसा योजना’ तेलंगाना राज्य के किसानों के लिए एक निवेश सहायता योजना है, जिसके तहत किसानों को प्रति एकड़ 12,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे।

‘रायथु भरोसा योजना’ कब से शुरू होगी?

‘रायथु भरोसा योजना’ 26 जनवरी से शुरू होगी, जो भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर लागू की जाएगी।

‘इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा’ योजना क्या है?

‘इंदिराम्मा आत्मीय भरोसा’ योजना के तहत भूमिहीन कृषि परिवारों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

नए राशन कार्ड कब वितरित किए जाएंगे?

नए राशन कार्ड 26 जनवरी से वितरित किए जाएंगे, और यह उन परिवारों को दिए जाएंगे जिनके पास वर्तमान में राशन कार्ड नहीं है।

क्या ‘रायथु भरोसा योजना’ का लाभ सभी भूमि पर मिलेगा?

हां, ‘रायथु भरोसा योजना’ का लाभ केवल कृषि के लिए उपयुक्त भूमि पर मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers