हैदराबाद, 12 मार्च (भाषा) बजट सत्र के पहले दिन बुधवार को तेलंगाना विधानमंडल की संयुक्त बैठक में विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों ने राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा के अभिभाषण को निशाना बनाते हुए नारेबाजी की।
राज्यपाल द्वारा सरकारी कल्याणकारी कार्यक्रमों पर प्रकाश डालने पर बीआरएस सदस्यों ने उनके अभिभाषण में बाधा डालते हुए उसे ‘नकली और फर्जी’ बताया।
जब सरकार की योजनाओं का उल्लेख किया गया तो कांग्रेस सदस्यों ने मेज थपथपाकर उसका स्वागत किया।
राज्यपाल ने 20,616 करोड़ रुपये की फसल ऋण माफी, गरीबों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और कृत्रिम बुद्धिमतता (एआई), दवा निर्माण एवं विनिर्माण क्लस्टर तथा अन्य पर आधारित ‘फ्यूचर सिटी’ की योजना समेत प्रमुख पहलों को रेखांकित किया।
सदन में मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, विधानसभा अध्यक्ष जी प्रसाद कुमार, विधानपरिषद के सभापति जी सुखेंद्र रेड्डी उपस्थित थे।
विपक्ष के नेता के चंद्रशेखर राव भी मौजूद रहे। वैसे वह विधानसभा सत्रों में हिस्सा नहीं लेने के कारण निशाने पर रहे हैं।
भाषा यासिर राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)