Telangana government issued a guidelines regarding HPV Virus

Guidelines for HMPV Virus : HMPV Virus को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइन, बताया कैसे बरते सावधानी

Guidelines for HMPV Virus : चीन में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) ने ये डर और बैठा दिया है कि कहीं ये कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले।

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 10:46 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 10:46 pm IST

नई दिल्ली : Guidelines for HMPV Virus : कोरोना के बाद चीन में एक और महामारी तेजी से फ़ैल रही है। चीन में ह्यूमन मेटानिमोवायरस (hMPV) ने ये डर और बैठा दिया है कि कहीं ये कोरोना वायरस जैसी महामारी का रूप न ले ले। भारत में भी इस बिमारी पर पैनी नजर राखी जा रही है। भारत सरकार ने कहा है कि भारत इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और घबराने की जरूरत नहीं है। वहीं, तेलंगाना सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि राज्य में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

तेलंगाना राज्य स्स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि चीन से आ रही Human Metapneumovirus (hMPV) की खबरों को लेकर राज्य में सतर्कता से नजर रखी जा रही है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर स्थिति की निगरानी कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और सावधानियों का पालन करें।

प्रदेश में hMPV का कोई मामला दर्ज नहीं

Guidelines for HMPV Virus : तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में मौजूद श्वसन संक्रमणों का डेटा विश्लेषण किया और पाया कि दिसंबर 2024 की तुलना में दिसंबर 2023 में संक्रमण के मामलों में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें : Mukesh Chandrakar Murder Case: देशभर में उठने लगी मुकेश चंद्राकर के लिए न्याय की आवाज.. ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया’ ने भी की घटना की निंदा, पढ़ें क्या कहा..

स्वास्थ्य विभाग ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए निम्नलिखित सावधानियां बरतने का आग्रह किया है और दिशा निर्देश जारी किए हैं-

क्या करें :

Guidelines for HMPV Virus : खांसते या छीकते समय मुंह और नाक को रूमाल या टिश्यू से ढकें।

अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र का उपयोग करें।

भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें और फ्लू से प्रभावित लोगों से दूरी बनाए रखें।

बुखार, खांसी या छींक आने पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।

सभी स्थानों पर पर्याप्त वेंटिलेशन सुनिश्चित करें।

बीमार होने पर घर पर रहें और दूसरों के संपर्क को सीमित करें।

पर्याप्त नींद लें।

यह भी पढ़ें : CM Dr Mohan Yadav News : मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया 132 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन, कहा – सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है हमारी सरकार 

क्या न करें

हाथ मिलाने से बचें।

टिश्यू पेपर या रूमाल का बार-बार इस्तेमाल न करें।

बीमार लोगों के संपर्क में न आएं।

अपनी आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचें।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचें।

डॉक्टर की सलाह के बिना दवाएं न लें।

यह भी पढ़ें : School Holiday Extended: यहां अगले 2 दिनों तक नहीं खुलेंगे स्कूल, बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात

Guidelines for HMPV Virus : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में एचएमपीवी के फैलने की आशंका के चलते फैले तनाव के बीच लोगों से शांत रहने का आग्रह किया और आश्वासन दिया कि भारत सांस से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है और चीन में स्थिति असामान्य नहीं है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoH&FW) के डीजीएचएस और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) के निदेशक ने बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है कि Metapneumovirus (hMPV) एक सामान्य श्वसन संक्रमण वायरस है, जो सर्दियों के मौसम में सर्दी और फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह विशेष रूप से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. अतुल गोयल ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। मेटान्यूमोवायरस किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सामान्य सर्दी का कारण बनता है। बहुत बूढ़े और युवा लोगों में यह फ्लू जैसे लक्षण पैदा कर सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers