तेलंगाना फिल्म चैंबर ने विशेष शो न आयोजित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया |

तेलंगाना फिल्म चैंबर ने विशेष शो न आयोजित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

तेलंगाना फिल्म चैंबर ने विशेष शो न आयोजित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 06:00 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 6:00 pm IST

हैदराबाद, 23 दिसंबर (भाषा) ‘तेलंगाना स्टेट फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स’(टीएसएफसीसी) ने राज्य में फिल्मों के विशेष शो के आयोजन को अनुमति न देने के सरकार के फैसले का सोमवार को स्वागत किया और कहा कि टिकट की कीमत बढ़ाने का फैसला मामला-दर-मामला आधार पर किया जाएगा।

हैदराबाद स्थित संध्या सिनेमाघर में चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा 2’ के विशेष शो के दौरान दम घुटने से 35 वर्षीय एक महिला की मौत के मामले पर मंत्री के. वेंकट रेड्डी ने संवाददाताओं से शनिवार को कहा कि राज्य सरकार भविष्य में केवल कुछ श्रेणियों जैसे इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, नशा रोधी तथा किसी खास संदेश पर बनी फिल्मों की टिकट की कीमत बढ़ाने पर विचार करेगी।

फिल्म रिलीज की पूर्व संध्या पर प्रदर्शित होने वाले विशेष शो के दौरान टिकट की कीमत आमतौर पर अधिक तय की जाती है।

तेलंगाना फिल्म प्रदर्शक संघ के अध्यक्ष और टीएसएफसीसी के विशेष आमंत्रित सदस्य विजयेंद्र रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हम टिकट की कीमतों और विशेष शो पर राज्य सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं। हम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से अनुरोध करते हैं कि इसे सख्ती से लागू करें।’’

उन्होंने कहा कि यदि टिकट की कीमत बढ़ भी जाए तो भी राज्य के सिनेमाघरों को इससे कोई फायदा नहीं मिलेगा क्योंकि उन्हें प्रतिदिन के आधार पर तय किराया ही दिया जाता है।

इस बीच, मंत्री के. वेंकट रेड्डी ने फिल्म ‘पुष्पा-2’ के विशेष शो के दौरान मची भगदड़ में घायल हुए बच्चे का अस्पताल जाकर हालचाल जाना। उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers