तेलंगाना कांग्रेस ने केंद्र से अगले साल होने वाली जनगणना में ओबीसी की गिनती शामिल करने की मांग की |

तेलंगाना कांग्रेस ने केंद्र से अगले साल होने वाली जनगणना में ओबीसी की गिनती शामिल करने की मांग की

तेलंगाना कांग्रेस ने केंद्र से अगले साल होने वाली जनगणना में ओबीसी की गिनती शामिल करने की मांग की

:   Modified Date:  October 30, 2024 / 07:42 PM IST, Published Date : October 30, 2024/7:42 pm IST

हैदराबाद, 30 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बुधवार को एक बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से मांग की कि अगले साल प्रस्तावित जनगणना में ओबीसी जातीय जनगणना को शामिल किया जाए।

कांग्रेस की इस बैठक में मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और अन्य नेता मौजूद थे।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए गए व्यापक सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, रोजगार और राजनीतिक तथा जातीय सर्वेक्षण पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘टीपीसीसी ने 2025 में जनगणना कराने के भारत सरकार के फैसले का संज्ञान लिया। टीपीसीसी ने भारत सरकार से यह मांग करने का प्रस्ताव पारित किया कि आगामी दशकीय जनगणना में ओबीसी जातीय जनगणना को शामिल किया जाए। इस संबंध में भारत सरकार को तत्काल आदेश जारी करना चाहिए।’’

प्रस्ताव में कहा गया है कि जनगणना के तहत अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लोगों की गिनती होगी, वहीं ओबीसी जातीय जनगणना भी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की ओर से एक प्रस्ताव राज्य केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान देश में जातीय जनगणना कराने की वकालत की थी और आबादी के अनुपात में संसाधनों के बंटवारे का विचार रखा था।

गौड़ ने राज्य में जातीय सर्वेक्षण कराने के लिए कांग्रेस सरकार की प्रशंसा की।

भाषा वैभव अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)