हैदराबाद, 24 दिसंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी मंगलवार को यहां बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू के विवाह के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीतिभोज में शामिल हुए।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, रेड्डी ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
वर्ष 2016 के रियो ओलंपिक में कांस्य और तोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं हैदराबाद की 29 वर्षीय शटलर ने रविवार को उदयपुर में उद्यमी वेंकट दत्त साई से शादी की।
शादी में पारंपरिक समारोह हुए और इसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए।
भाषा संतोष नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)