तेलंगाना: मूसी नदी परियोजना में घोटाले के आरोप में बीआरएस नेता रामा राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज |

तेलंगाना: मूसी नदी परियोजना में घोटाले के आरोप में बीआरएस नेता रामा राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

तेलंगाना: मूसी नदी परियोजना में घोटाले के आरोप में बीआरएस नेता रामा राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज

:   Modified Date:  October 16, 2024 / 12:38 AM IST, Published Date : October 16, 2024/12:38 am IST

हैदराबाद, 15 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मूसी नदी पुनरुद्धार परियोजना में घोटाले के झूठे आरोप लगाने के आरोप में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कांग्रेस नेता की शिकायत के आधार पर 14 अक्टूबर को जिले के उत्नूर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें धारा 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) भी शामिल है।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रामा राव ने 30 सितंबर को एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार द्वारा मूसी नदी पुनरुद्धार परियोजना पर 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए गए।

रामा राव ने इसे ‘घोटाला’ करार दिया था।

शिकायतकर्ता ने बीआरएस नेता पर इस संबंध में बिना किसी सबूत के तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का भी दावा किया।

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)