तेलंगाना: अतिरिक्त जिलाधिकारी पर मुकदमा दर्ज, पांच करोड़ रुपये की संपत्ति मिली |

तेलंगाना: अतिरिक्त जिलाधिकारी पर मुकदमा दर्ज, पांच करोड़ रुपये की संपत्ति मिली

तेलंगाना: अतिरिक्त जिलाधिकारी पर मुकदमा दर्ज, पांच करोड़ रुपये की संपत्ति मिली

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 06:27 PM IST, Published Date : October 22, 2024/6:27 pm IST

हैदराबाद, 22 अक्टूबर (भाषा) तेलंगाना के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को कहा कि उसने अतिरिक्त जिलाधिकारी (भूमि राजस्व) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में रंगा रेड्डी जिले में आवास और उनसे जुड़े अन्य ठिकानों पर तलाशी के बाद पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता लगाया है।

एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एमवी भूपाल रेड्डी के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी अधिकारी और उसके करीबी रिश्तेदारों के घर के अलावा चार ठिकानों पर छापे मारे गए। बरामद चल और अचल संपत्ति की कीमत करीब 5,05,71,676 रुपये और असंगत संपत्ति (आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति) 4,19,40,158 रुपये है।

आरोपी अधिकारी को इस साल अगस्त में एसीबी ने कथित तौर पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

एसीबी ने बताया कि संपत्तियों की यह कीमत दस्तावेजों के अनुसार है जबकि वास्तविक कीमत खुले बाजार में कहीं अधिक है।

मामले की जांच की जा रही है।

भाषा खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)