Tejashwi Yadav attack on Modi Bihar tour: पटना। लोकसभा चुनाव के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है, जिसको लेकर सियासत में हलचलें तेज हो गई है। देश के राजनीतिक दिग्गजों के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी और केंद्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि PM चुनाव प्रचार में आ रहे हैं, PM लगातार परिवारवाद के बारे में बोलते रहे हैं और वे अपनी पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार के साथ कर रहे हैं, जो उनके ही उम्मीदवार हैं।
उनकी (PM) कथनी और करनी में कितना अंतर है। इस बार लगातार NDA खेमें से, जिसका जिक्र करते थे कि परिवारवाद बहुत बुरा है, सबसे ज़्यादा टिकट दिए जा रहे हैं। वे यहां आ रहे हैं लेकिन उन्हें यह बताना होगा कि बिहार के लिए उन्होंने क्या किया। जो 40 सांसद विजयी होकर गए उन 40 सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में क्या किया यह बताएं।
Tejashwi Yadav attack on Modi Bihar tour: वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। बीजेपी में जितने भी नेता गए उनका ईडी और सीबीआई ने केस क्लोज कर दिया, जो भाजपा में जाता है उस पर मुकदमा बंद हो जाता है केस बंद हो जाता है। आगे उन्होंने कहा कि हम अपने प्रत्याशी के लिए पूर्णिया जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि बीमा भारती भारी मतों से चुनाव जीतेंगी।
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "PM चुनाव प्रचार में आ रहे हैं, PM लगातार परिवारवाद के बारे में बोलते रहे हैं और वे अपनी पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत ही परिवारवाद के उम्मीदवार के साथ कर रहे हैं, जो उनके ही उम्मीदवार हैं। उनकी(PM) कथनी और… pic.twitter.com/BTYWLVDimY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2024
पुलिस के पीछा करने के दौरान वाहन पलटने से गौ…
7 hours ago