नई दिल्ली: बिहार मुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव इन दिनों दिल्ली के प्रवास पर हैं। (Tejashwi rides Gadkari’s hydrogen car) वे वहां अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों से भेंट कर रहे है और उनसे बिहार के विकास योजनाओं और जनता के कल्याण से जुड़ी नीतियों पर चर्चा कर रहे है।
इसी कड़ी में आज तेजस्वी यादव केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करने उनके आवास पर पहुंचे थे। भेंट के बाद जब तेजस्वी बाहर आये तो वे अपनी कार पर बैठने के बजाये सीधे नितिन गडकरी की कार की तरफ बढे और उसपर बैठकर रवाना हुए।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर तेजस्वी नितिन गडकरी की कर लेकर क्यों गए? दरअसल गडकरी की कार कोई आम कार नहीं बल्कि हाइड्रोजन ईंधन से चलने वाली इको फ्रेंडली कार है। बाहर आने पर खुद तेजस्वी यादव ने बताया कि नितिन गडकरी ने उन्हें यह कार ट्राई करने के लिए कहा है लिहाजा वह इसकी सवारी कर रहे है।
गडकरी के आवास से बाहर आने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ उनकी मुलाकात सकारात्मक रही। बिहार में पिछले 11-12 साल से रुकी परियोजनाओं को गति देने के बारे में बात की, जिस सहमति जताई है।”
#WATCH | Delhi: On the hydrogen car given by Union Minister Nitin Gadkari, Bihar Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav says, "This is a Hydrogen car, Union Minister Nitin (Gadkari) asked me to try it." pic.twitter.com/x2ijCYrwZ1
— ANI (@ANI) August 24, 2023
Follow us on your favorite platform: