बिहार। लालूप्रसाद यादव के घर में उस वक्त भूचाल आ गया था जब उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी दे दी थी।इस खबर के बाद लालू का पूरा परिवार तेजप्रताप को मनाने में लगा था लेकिन तेज थे कि अपनी बात पर अड़े हुए थे। अब उनके तलाक की अर्जी की पहली सुनवाई की तारीख भी आ गई है जिसे लेकर ऐश्वर्या रॉय का परिवार बहुत अधिक तैयारी के साथ अपनी बात रखने की सोच रहे हैं।
ये भी पढ़ें –मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्कूल बैग को लेकर तय की गाइडलाइन,1.5 किलोग्राम ही ले जा सकेंगे छोटे बच्चे
ज्ञात हो कि 29 नवंबर को सुनवाई होनी है। ऐसे में ऐश्वर्या रॉय के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय अपनी बेटी पर लगाए आरोपों का मजबूती के साथ जवाब देने की तैयारी कर लिए हैं। जिसके तहत उन्होंने सभी बातों को जानने के लिए शनिवार को तलाक की अर्जी की सर्टिफाइड कॉपी निकलवा ली है।
खबरों के अनुसार इस राजनीतिक ड्रामे को कोर्ट ने शनिवार को ही प्रक्रिया पूरी करने के लिए रिकॉर्ड को रिपोर्टिंग के लिए पुटअप करा दिया है। अब पहली सुनवाई गुरुवार को होनी तय है।