बहराइच। यूपी के बहराइच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नानपारा के तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया। नानपारा के तहसीलदार के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और कथित तौर पर उसके शरीर को 20 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया। पीड़ित की पहचान पयागपुर निवासी 35 साल के नरेंद्र कुमार हलदर के रूप में हुई है, जो गुरुवार शाम को नानपारा-बहराइच मार्ग पर दुर्घटना के समय घर लौट रहा था। पुलिस के मुताबिक, हलदर का शव वाहन में फंस गया और पूरी दूरी तक घसीटता हुआ नानपारा तहसील तक पहुंच गया।
माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में मौजूद नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने निलंबित करने की सिफारिश की है। वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा,’दुर्घटना के समय मृतक नरेंद्र हलदर और तहसीलदार के ड्राइवर मेराज अहमद की लोकेशन ट्रैक की गई तो पुष्टि हुई कि शव को नानपारा तक 30 किलोमीटर तक घसीटा गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में मृतक के परिजनों ने तहसीलदार की गाड़ी का जिक्र किया है। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा, कार की बाइक से टक्कर होने का मामला संज्ञान में आया है। नानपारा के नायब तहसीलदार किसी काम से तहसीलदार की कार से बहराइच आए थे और नानपारा लौट रहे थे। शव मिलने की जानकारी मिली है। नानपारा तहसील तक उनकी कार फंस गई, नायब तहसीलदार के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, कार में सवार नायब तहसीलदार को निलंबित करने की संस्तुति कर दी गई है।
Follow us on your favorite platform:
माकपा की केरल इकाई के सचिव के बयान पर मुस्लिम…
58 mins ago