कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठन ‘तहरीक-ए-मुजाहिदीन’ का यहां गिरफ्तार सदस्य नदी मार्ग के जरिये पहले बांग्लादेश और फिर वहां से पाकिस्तान भागने की फिराक में था।
बंगाल एसटीएफ के अधिकारियों का यह भी मानना है कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जावेद मुंशी (58) के रूप में हुई है और उसके आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ भी घनिष्ठ संबंध हैं।
अधिकारी ने कहा कि जांचकर्ता मुंशी की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उसके कब्जे से मिले दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं ताकि उसकी साजिश की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सके।
मुंशी को जम्मू-कश्मीर पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रविवार को दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग के पास से गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुंशी नदी मार्ग के जरिये बांग्लादेश में दाखिल होने की फिराक में था और उसका इरादा वहां से पाकिस्तान भागने का था। बांग्लादेश उसके लिए एक सुरक्षित रास्ता हो सकता था, यही वजह है कि उसने कश्मीर से बंगाल की यात्रा की।’’
भाषा संतोष धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)