प्रयागराज (उप्र), 15 जुलाई (भाषा) प्रयागराज जिले में यमुनापार मेजा विकास खंड के लोहरा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को तीन साल के एक बच्चे को बंद करने की घटना सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसके लिए जिम्मेदार शिक्षिका को सोमवार को निलंबित कर दिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार को उन्हें मोबाइल नंबर पर एक वीडियो प्राप्त हुआ जिसमें विद्यालय में तीन साल का एक लड़का बंद दिख रहा है।
उन्होंने बताया कि इस वीडियो के संबंध में मेजा के खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई जिसमें बताया गया कि स्कूल की छुट्टी दो बजे से पहले ही कर दी गई और विद्यालय में ताला भी दो बजे से पहले ही लगा दिया गया, जबकि शिक्षकों को दोपहर ढाई बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य है।
तिवारी ने बताया कि आज विद्यालय की प्रभारी सहायक अध्यापिका जूली थीं और शिक्षा मित्र ललिता देवी भी ड्यूटी पर थीं।
उनके अनुसार वह बच्चा अपनी बहन के साथ विद्यालय आया था और स्कूल में ही छूट गया था। बाद में उसकी बहन उसे खोजते हुए वहां आई, तब यह घटना संज्ञान में आई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह बड़ी लापरवाही थी और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि इसलिए समय से पहले स्कूल बंद कर बच्चे की जान खतरे में डालने के लिए जूली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और शिक्षा मित्र का आज का मानदेय काट लिया गया।
भाषा राजेन्द्र
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)