नैनीताल : Uttarakhand Crime News : उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पर 10वीं की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि, शिक्षक ने उसके साथ गलत हरकत की और वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर गंदी तस्वीरें भेजीं। 16 साल की पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Uttarakhand Crime News : निजी संस्था रोड हंटर ग्रुप ने सोशल मीडिया में महिलाओं और छात्रओं के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया हुआ है। जिसमें संस्था महिलाओं और छात्रओं की ओर से आई शिकायत पर पीड़िता की मदद करते हैं। शिकायत पर रोड हंडर ग्रुप के सदस्य 10वीं छात्रा के घर पहुंचे। वहीं, परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Uttarakhand Crime News : हल्द्वानी के सर्किल ऑफिसर (CO) नितिन लोहानी ने कहा कि, हल्द्वानी के एक प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक पर एक छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है। हमें शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी शिक्षक उसी स्कूल में पढ़ाता था। उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसे आपत्तिजनक मैसेज भेजे, जिससे वह काफी परेशान हो गई। मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने अपने माता-पिता को आपबीती बताई। माता-पिता ने सामाजिक संगठनों से मदद मांगी और कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।