बिहार।Teacher Romance In School: बिहार के हाजीपुर से एक स्कूल के टीचर और महिला टीचर द्वारा इश्क लड़ाने का मामला सामने आया है। यहां के एक सरकारी स्कूल के टीचर और महिला टीचर के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों टीचर स्कूल में मौके का फायदा उठाकर इश्क लड़ाते थे। बताया गया कि दोनों शिक्षक स्कूल में एक बंद कमरे में इश्क लड़ा रहे थे। इसकी सूचना लोगों ने शिक्षक की पत्नी तो दी। मौके पर पहुंची पत्नी ने पति को पीटने के साथ ही महिला शिक्षक को भी पीटा।
जानकारी के अनुसार, मामला हाजीपुर के मध्य विद्यालय नयागंज का है। दोनों एक साथ इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर दोनों स्कूल में मौके का फायदा उठाकर एक दूसरे से इश्क लड़ाते थे, लेकिन इसकी भनक मास्टर जी की पत्नी को लगने के बाद वह गांव के कुछ लोगों को लेकर स्कूल आ धमकी। स्कूल में पति को महिला शिक्षिका के साथ इश्क लड़ते रंगे हाथ पकड़ने पर जमकर दोनों को पीटा, जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वहीं स्कूल में मारपीट और बवाल की सूचना पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची, जिसके बाद हालात पर काबू पाया। वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्कूल में ताला भी जड़ दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी शिक्षक और शिक्षिका का ट्रांसफर अन्य किसी स्कूल में किया जाए। इनके गलत हरकत से उनके बच्चों के भविष्य पर खराब असर पड़ेगा।
Teacher Romance In School: बता दें कि, दोनों शिक्षकों के हरकत को लेकर गुस्साएं ग्रामीणों का कहना है कि ये दोनों लोग स्कूल में पढ़ाने नहीं बल्कि इश्क लड़ाने आते हैं। बच्चों को पढ़ाते नहीं हैं। बल्कि बंद कमरें में इश्क लड़ाते हैं। दोनों शिक्षकों के इस हरकत से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है। इसमें जब तक दोनों शिक्षकों का ट्रांसफर नहीं होगा। तब तक वे ना तो स्कूल का ताला खोलने देंगे और न ही अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे।
MLA CT Ravi Got Bail : भाजपा विधायक को हाईकोर्ट…
18 mins ago